ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जेठ पर दुष्कर्म का आरोप, 4 पर केस दर्ज

ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जेठ पर दुष्कर्म का आरोप, 4 पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 10 अक्टूबर । मुरादाबाद के थाना मैनाठेर निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंगलवार को आरोपित पति, जेठ समेत 4 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति, जेठ और सास समेत चार पर दहेज के लिए आए दिन मारपीट करने वाने देने का आरोप लगाया। वहीं पीड़िता ने शिकायती पत्र में यह भी कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके आरोपित जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। थाना मैनाठेर पुलिस ने आज आरोपित पति, जेठ समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।