भारत-बांग्लादेश सीमा से भारतीय तस्कर धराया

भारत-बांग्लादेश सीमा से भारतीय तस्कर धराया

दक्षिण दिनाजपुर, 26 अगस्त । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात एडहॉक तीन बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) कांटाबारी के सीमा जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय तस्कर का नाम रुशकुल आमीन (22) है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रुशकुल आमीन को उस समय पकड़ा गया जब वह प्रतिबंधित कफ सिरप को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने आरोपित के कब्जे से 100 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, भारतीय मुद्रा 500 रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पकड़े गए भारतीय तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त समानों के साथ गंगारामपुर थाने को सौंपा दिया है।