जगदलपुर, 30 अप्रैल । जिले के थाना नगरनार पुलिस ने रविवार को 21 किलो गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अवैध गांजा जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पूलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही टाटा मैजिक सवारी वाहन क्रमांक ओडी 245424 में एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा है, जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहा है। सूचना पर धनपुंजी फारेस्ट नाका में घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार सवारी वाहन से अवैध गांजा परिवहन का आरोपित अधम शेख निवासी केरल के कब्जे से 21 किलो गांजा जिसका अनुमानित बाजार मूल्य दो लाख 10 हजार रुपये आंका गया है। अवैध गांजा जब्त कर परिवहन के आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया तथा आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक हरवान सिंह, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, रमेश पासवान, विजय भगत, आरक्षक चंद्रेश कुमार, सैनिक जगन्नाथ का योगदान रहा।