कालियागंज दुष्कर्म मामला: प्रदर्शनकारियों ने थाने में लगाई आग, कई गाड़ियां आग के हवाले, लाठीचार्ज

कालियागंज दुष्कर्म मामला: प्रदर्शनकारियों ने थाने में लगाई आग, कई गाड़ियां आग के हवाले, लाठीचार्ज

कोलकाता, 25 अप्रैल । उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर मंगलवार को लगातार पांचवें दिन इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने थाने में आग लगा दी। थाने के पास खड़ी कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस को लक्ष्य कर पथराव हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल मंगलवार को स्थानीय जनजातीय समुदाय के राजवंशी तपसिली आदिवासी समन्वय कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी।आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने इस बैरिकेडिंग को तोड़ कर पुलिस पर पथराव किया और बाद में थाने में आग लगा दी। हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिसके बाद चोटिल हुए लोगों ने आगजनी की।

इधर, मंगलवार को भाजपा की तरफ से रायगंज पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के घेराव किया गया है। उस कार्यक्रम को केंद्र करके भी पुलिस से धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई है।