कोरबा : पिता ने रेता तीन साल के मासूम का गला, फिर खुद का भी गला काट लिया

कोरबा : पिता ने रेता तीन साल के मासूम का गला, फिर खुद का भी गला काट लिया

कोरबा, 8 सितंबर । एक बार फिर कलयुगी पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला के गहनिया के आश्रित मोहल्ला खेतार का है। जहाँ अमर सिंह मांझी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र पवन मांझी की बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी। अमर के भाई इतवार सिंह मांझी ने जब खाना खाने के लिए बच्चे को बुलाने गया तो उसने देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा हुआ था और नशे की हालत में अमर सिंह ने अपने गले को भी धारदार हथियार से काट लिया था।

इतवार सिंह ने घटना की जानकारी गांव के पंच रतन सिंह को दी। पंच ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी । 112 की टीम ने घटना की जानकारी बालको थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और घायल अमर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बीती रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है।