मवेशियों से लदा लॉरी जब्त, दो गिरफ्ताऱँ

सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल । एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी टोल गेट इलाके में अभियान चलाकर एक लॉरी से मवेशियों को जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अब्दुर रहीम और साकी अनवर है।

रविवार को एनजेपी थाना की तरफ से बताया गया कि, बीती देर रात मिली सूचना के आधार पर उनकी टीम ने फूलबाड़ी टोल गेट इलाके अभियान चलाया। इस दौरान एक लॉरी की तलाश ली गई। तलाशी के दौरान लॉरी से 36 मवेशी बरामद किया गया। जब मवेशी से जुड़े कागजात की मांग चालक से की गई तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद क़ानूनी कार्रवाई करते हुए मवेशी सहित लॉरी को जब्त कर लिया गया। वहीं, मवेशी तस्करी के आरोप में चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।