प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान

प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान

पाली, 8 सितंबर । पाली के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मालगाड़ी के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। दोनों के परिजनों को जानकारी दी गई है।

जवाई बांध चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि जवाई बांध रेलवे स्टेशन से कुछ आगे मालगाड़ी के आगे युवक-युवती कूद गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के कोठार क्षेत्र निवासी 19 साल की करीना और 20 साल के दक्ष मीणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक की जाति और गौत्र से थे। ऐसे में रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण शादी नहीं होने के डर से मालगाड़ी के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी।