लखनऊ: बदमाशों ने युवक को मारी गोली

लखनऊ: बदमाशों ने युवक को मारी गोली

लखनऊ, 23 मई । जानकीपुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भवानी बाजार में राजेंद्र के पुत्र अंकित को अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना को लेकर लोग कुछ समझ पाते कि बदमाश मौके से फरार हो गए। पिता ने लोगों के सहयोग से बेटे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने अंकित की हालत में सुधार बताया है। इस घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ज्लद ही घटना का खुलासा किया जाएगा।