पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या

नई दिल्ली, 23 अप्रैल । शादीपुर गांव की मैन मार्केट में बीती रात एक 39 वर्षीय व्यक्ति को बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। फिलहाल रंजीत नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।


डीसीपी संजय सेन ने रविवार को बताया कि बीती देर रात करीब 11.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिला कि शादीपुर गांव के मैन मार्केट के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जांच में घायल की पहचान पंकज ठाकुर के रूप में हुई। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।