अलीपुरद्वार ,15 सितंबर । जिले के अलीपुरद्वार- 1 नंबर ब्लॉक के पटकापाड़ा चाय बागान के कदमतला इलाके में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम शिवचरण मुंडा बताया जा रहा है। घटना से पटकापाड़ा इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। हत्या के आरोप में अलीपुरद्वार थाने की पुलिस ने एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम काजोल बताया जा रहा है। इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची अलीपुरद्वार थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।