जोधपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का राजफाश, भतीजा गिरफ्तार

जोधपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का राजफाश, भतीजा गिरफ्तार

गुवाहाटी, 19 जुलाई । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बदल दी है। सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक एकाउंट पर मुख्यमंत्री ने अपनी पहले की प्रोफाइल पर चीफ मिनिस्टर असम, इंडिया को बदलकर चीफ मिनिस्टर असम, भारत कर दिया है।

दरअसल, देश की राजनीति में इनदिनों इंडिया शब्द को लेकर काफी चर्चा हो रही है। देश की 26 विपक्षी राजनीतिक दलों ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षियों ने एक मोर्चा इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युएसिव अलायंस बनाया है, जिसका संक्षिप्त नाम इंडिया रखा गया है।

असम के मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने इस गठबंधन के गठन के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उसके बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में इंडिया नाम हटाकर भारत शब्द जोड़ दिया है। इस संबंध में एक वर्ग मुख्यमंत्री के इस कदम को नहले पर दहला मान रहा है।