पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में पड़ोसी की हत्या

पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में पड़ोसी की हत्या

बनगांव, 21 अगस्त । पत्नी से अवैध संबंध होने के संदेह में एक शख्स ने पड़ोसी युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना उत्तर 24 परगना के नाटबेरिया इलाके की है। मृतक का नाम रंजीत बाला बताया गया है। मृतक की पत्नी उषा बाला ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी अघोर विश्वास ने सोमवार सुबह उसके पति की हत्या कर दी।

मृतक रंजीत की पत्नी उषा बाला ने बताया कि अघोर विश्वास उनका पड़ोसी है। कथित तौर पर, अघोर को संदेह था कि रंजीत का उसकी पत्नी के साथ संबंध था। वे फोन पर बात करते थे। इसी बात को लेकर सुबह रंजीत और अघोर में कहासुनी हुई। इसके बाद अघोर ने अपना आपा खो दिया और रंजीत बाला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रंजीत बाला की छाती और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। वह रक्तरंजित होकर जमीन पर गिर पड़ा। उषा बाला ने उसे बचाया और बनगांव महकमा अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बागदा थाने को सूचना दी गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी है।

मृतक रंजीत बाला की बेटी मौसमी बाला ने कहा कि मैं पिछले चार दिनों से इसी घर में हूं। मैं सुबह घर पर थी। पिताजी पिछवाड़े में चिकन कॉप बना रहे थे। मैंने घर के अंदर से मां के चिल्लाने की आवाज सुनी। जब मैं बाहर आयी तो देखा कि मेरे पिता की छाती और हाथ पर चोट के निशान हैं। अघोर विश्वास किनारे पर धारदार हथियार लेकर खड़ा था। खून-खराबा देखकर वह भाग गया। इलाके के कुछ लोग मेरे पिता को अस्पताल ले गए।

स्थानीय लोगों का दावा है कि आरोपित ने अपनी सास पर भी हमला किया। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अघोर विश्वास के घर में तोड़फोड़ की। पहले तो अघोर भाग निकला लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।