पलवल, 19 अक्टूबर । पलवल में हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को महिला से उसके देवर ने छेड़छाड़ की। उसने विरोध किया तो देवर ने दूसरों से मिलकर उसे व उसके पति के साथ मार पीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका देवर शादी के बाद से उस पर गंदी नजर रखने लगा। कई बार उसके देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उसने विरोध किया। लेकिन जब आरोपी देवर छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने पर उतर आया तो उसने इस बारे में अपने पति को जानकारी दी थी।
उसके पति ने जब विरोध किया तो उसके देवर व तीन महिलाओं सहित पांच ने उन दोनों पति-पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट में दोनों घायल हो गए तो इलाज के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए पलवल के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके देवर ने धमकी दी है कि यदि कोई कानूनी कार्रवाई की तो दोनों को जान से खत्म कर देंगे। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के अनुसार दी शिकायत पर देवर, तीन महिलाओं व एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।