राजगढ़ःउधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह महिलाओं सहित दस पर केस दर्ज

राजगढ़,24 मई । राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेड़ी में उधारी के पैसों को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार को छह महिलाओं सहित दस के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप मीना का कहना है कि ग्राम गुलखेड़ी निवासी सुरेखाबाई (32) पत्नी कुंदन सांसी ने बताया कि उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद में बीती रात गांव का बद्री पुत्र श्रीलाल सांसी, उसकी पत्नी किरणबाई, परवीन पत्नी प्रेमकिशोर, उषा पुत्री बद्रीलाल और नीरु पत्नी विकास गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं, किरणबाई पत्नी बद्रीलाल सांसी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर कुंदन पुत्र हरीसिंह सांसी, उसकी पत्नी सुरेखाबाई, उसका बेटा कार्तिक, आर्यन और बेटी बैष्णवी सांसी ने गालियां देते हुए मारपीट की,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।