ऋषिकेश, 11 सितम्बर । भाभी ने देवर पर फैक्टरी की मशीनों को अपने बेटे की फैक्टरी में अवैधानिक तरीके से लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मशीनों को वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।
मानवेंद्र नगर, ऋषिकेश निवासी आशा माथुर द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह मैसेज यूनाइटेड इंडस्टरीज गुमानीवाला में 50 फीसद की साझेदार हैं, जिनके पार्टनर उनके देवर अशोक माथुर भी हैं। जिन्होंने उनकी बिना जानकारी और सहमति के उनकी फर्म से जो मशीन अवैधानिक रूप से अपने बेटे की फर्म यूनाइटेड स्टार इंडस्ट्रीज ढलवाला में भेज दी है, यह कार्य बिल्कुल गैरकानूनी है। उनके विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें मशीनें वापस दिलाने के साथ अशोक माथुर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाए। पुलिस का कहना है कि जांच प्रारंभ कर दी गई है।