देहरादून, 14 अक्टूबर । उत्तराखंड एसटीएफ नशे के सौदागरों के लिए काल का काम कर रही है। दो अंतर्राज्जीय ड्रग तस्करों को मोटर साइकिल सहित 260 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा। नईम ऊर्फ सेरा फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश स्मैक लेकर आ रहा था। यह दोनों कई वर्षों से नशे का कारोबार कर रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पकड़ा गये अभियुक्त दानिश पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी में वर्ष 2020 में थाना कैंट व वर्ष 2022 में थाना शीशगढ़ व थाना प्रेम नगर से चोरी की कई मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर जेल जा चुका है। अभियुक्त दानिश पर जनपद बरेली में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त दानिश की जान पहचान बरेली जेल में बंद होने के दौरान ही नईम उर्फ शेरा से हुई थी जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद था। नईम उर्फ शेरा ने ही दानिश को स्मैक तस्करी के बारे में बताया। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ही स्मैक तस्करी के कार्य में लिप्त हो गए। नईम उर्फ शेरा ने ही अपने साथ राहत खान को भी इस कार्य हेतु तैयार कर लिया तथा उसकी मुलाकात दानिश से कराई। ए.एन.टी.एफ. ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना पुलभट्टा , जनपद ऊधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।