सिलीगुड़ी, 23 अगस्त । शिक्षक पर युवती के साथ शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया है। आरोपित शिक्षक को एनजेपी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शिक्षक का नाम कृष्णकांत राय है। वह राजगंज ब्लॉक में स्थित एक हाई स्कूल का शिक्षक है।
आरोप है कि तीन साल से एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। बाद में जब युवती ने शादी के लिए शिक्षक को कहा तो उसने इंकार दिया। हालांकि बाद में शिक्षक ने शादी के लिए युवती के परिवार से 15 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद युवती ने एनजेपी थाने में शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर बीती रात पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।