हरिद्वार, 11 सितंबर |युवक की पीटकर हत्या करने के बाद शव को रेल पटरी पर डालने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस एक महिला समेत दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने फरार आरोपित को मुखबिर की सूचना पर कमल उर्फ बाबा पुत्र किशोरी लाल निवासी जेजे कॉलोनी रघुवीर नगर कोतवाली राजौरी गार्डन वेस्ट दिल्ली को रोडवेज बस स्टैण्ड निकासी द्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
इस मामले में मृतक की मां ने 04 युवकों को नामजद किया गया था, लेकिन पुलिस जांच में चारों व्यक्ति बेकसूर निकले। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
गौरतलब है कि बीती 6 अगस्त कोझलकारी बस्ती निवासी एक युवक की चोरी करने के शक में पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपितों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश में रेल पटरी पर फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने 1 अगस्त को एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि हत्या मामले में एक आरोपित फरार चल रहा था।