घोटाले उजागर करने की बात करने वाला खुद शिकंजे में आया : सीआर पाटिल

भावनगर/अहमदाबाद, 23 अप्रैल । भावनगर डमी कांड में कथित छात्र नेता युवराज सिंह जाडेजा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का बड़ा बयान आया है। पाटिल ने कहा कि वो व्यक्ति डमी कांड घोटाले को उजागर करने की बात करता था, लेकिन अब वही व्यक्ति शिकंजे में आया है।

भावनगर के 301वें जन्म दिवस उत्सव में भाग लेने भावनगर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। इससे पूर्व उन्होंने भावनगर के पूर्व महाराजा कृष्णकुमार सिंह की समाधी पर नमन करने गए। उनके साथ सांसद भारतीबेन शियाल, विधायक जीतू वाघाणी, सेजल पंडया और महापौर मौजूद रहे।

सीआर पाटिल ने कहा कि जो व्यक्ति घोटालों का पर्दाफाश का दावा करता था वह आज आरोपित के रूप में शिकंजे में है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का यदि कोई कांड होता है तो इसकी सूचना पहले पुलिस या पत्रकारों को होती है। पुलिस के पास जो सूचना का स्रोत होता है, वह अपराधियों के पास से भी आता है। कांड को उजागर करने का दावा करने वाले व्यक्ति के पास डमी कांड के संबंध में राज्य में सबसे पहले सूचना आती थी। इसलिए जैसे पुलिस को अपराधियों के पास से सूचना मिलती थी, तो यह संभव है कि दावा करने वाले व्यक्ति के पास भी अपराधियों से सूचना मिलती होगी। पाटिल ने आरोप लगाया कि दावा करने वाले व्यक्ति ने करोड़ों रुपये वसूले हैं। निर्दोषों को भी दबाव में लिया है, वहीं कई दोषियों से भी रुपये वसूले हैं। इसके वीडियो और साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं। इसकी जांच में कई लोगों के नाम सामने आएंगे।

यह है पुरा मामला

गुजरात सरकार की परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर कथित छात्र नेता युवराज सिंह ने एक के बाद एक कई खुलासे किए। पेपर लीक कांड से लेकर परीक्षाओं में डमी उम्मीदवार बैठाने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी दी। डमी परीक्षार्थियों से परीक्षा पास करवाने, नकली प्रमाण पत्र देने, नकली मार्कशीट पेश करने के मामले में युवराज सिंह ने कई आरोपितों के नाम उजागर किए। इसके बाद युवराज सिंह पर कई नाम उजागर नहीं करने के भी आरोप लगे हैं। आरोप के अनुसार उसने डमी कांड समेत अन्य अनियमिताओं में लोगों के नाम उजागर नहीं करने को लेकर उनसे रुपये लिए। फिलहाल इसी मामले में वह गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर 7 दिनों के रिमांड प्राप्त कर पूछताछ कर रही है।