डिवाईस से अनलॉक कर चौपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर आया पुलिस गिरफ्त में

डिवाईस से अनलॉक कर चौपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर आया पुलिस गिरफ्त में

जयपुर, 19 अक्टूबर । श्याम नगर थाना पुलिस ने डिवाईस से अनलॉक कर चौपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को धर-दबोचा है और उसके पास से गाडी की चाबी बनाने वाली डिवाईस, दो डोंगल सहित वाहनों के दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित से चोरी किए गए वाहन पूर्व में लावारिश हालत में बरामद किए जा चुके है। साथ ही आरोपित पूर्व में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसके खिलाफ पूर्व मे आठ मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर घेवनचंद गुर्जर निवासी रायला जिला शाहपुरा (भीलवाडा) को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से गाडी की चाबी बनाने वाली डिवाईस, दो डोंगल सहित वाहनों के दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सुभाष नगर, प्रताप नगर (भीलवाडा), चित्रकूट ब्यावर सिटी (अजमेर),कोतवाली (बासवाडा) में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित दिन में कॉलोनियों में घूमकर गाडी को चिन्हित करता है और रात्रि में मौका पाकर डिवाईस से अनलॉक कर चोरी करता है। साथ ही आरोपित शीशा तोडने के लिए बाइक के प्लग को तोडकर उसका पाउडर निकाल लेता है और गाडी के शीशे पर फैककर मारता है। जिससे शीशा टुकडों में टूटकर गिर जाता है। आरोपित ने गाडियों का अनलॉक करने का डिवाइस दिल्ली में 65 हजार रुपये में खरीदा था। आरोपित ने फैसबुक पर एक लोन डिफाल्टर ग्रुप बना हुआ है जिसमें गाडी खरीदने-बेचने के लिए सम्पर्क किया जाता है। साथ ही आरोपित डिमांड के अनुसार वाहर चोरी कर उसे बेच देता है। पुलिस पुछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।