फतेहाबाद, 12 अप्रैल । नाजायज हथियार रखने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने हिसार के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अंकित उर्फ धक्कु निवासी थुराना, विकास उर्फ केसी निवासी अलीपुर व कुलदीप उर्फ सरपंच निवासी खरड़ बताए हैं। पुलिस ने इनके पास से 2 नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 32 बोर तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव एमपी रोही, गांव झलनियां में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान भूना की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया तो कार चालक घबरा गया और कार को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को काबू कर लिया।
पुलिस ने कार चालक अंकित उर्फ धक्कु की तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर बरामद हुई। दूसरे युवक ने अपना नाम विकास उर्फ केसी निवासी अलीपुर, जिला हिसार बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। तीसरे युवक ने अपना नाम कुलदीप उर्फ सरपंच निवासी खरड़ जिला हिसार बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2 जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद हुए।