सिलीगुड़ी, 29 अगस्त । आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामला मंगलवार को सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी से सामने आई है। घटना को लेकर आज नक्सलबाड़ी थाने के बाहर तनाव का माहौल देखा गया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार शाम को अपने दोस्त के घर से आ रही थी। तभी एक युवक ने नाबालिग को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के सामने आते ही स्थानीय लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ कर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। इधर, आज पीड़ित परिवार के तरफ से आरोपित युवक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। वहीं, आरोपित युवक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में नक्सलबाड़ी थाने को घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे थाना परिसर में तनाव फैल गया। वहीं, खबर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष भी मौके पर पहुंचे। तब जाकर माहौल शांत हो पाया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।