वाराणसी, 17 अपैल। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार अपराह्न उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधेड़ युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गये।
कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रशासन के कोर्ट में महापौर पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के चलते भीड़भाड को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल कर माचिस से आग लगाने के प्रयास किया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके हाथ से माचिस छिन थाने पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान न होने से हताश हो गया था।