कमरे में सो रहे युवक की हत्या, कई हिरासत में लिए गए

कमरे में सो रहे युवक की हत्या, कई हिरासत में लिए गए

बस्ती, 24 सितम्बर । सोनहा थाना क्षेत्र कंथुई गांव में शनिवार की आधी रात को घर में सो रहे एक युवक की हत्या कर दी गई। रविवार को घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

सोनहा थाना क्षेत्र कंथुई गांव में दीपक चौरसिया (24) को रविवार सुबह जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां उसकी लाश पड़ी थी। दीवार पर खून के छींटे पड़े थे। परिवार ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया।

सूचना पर सोनहा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच पड़ताल की और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।