सिलीगुड़ी, 18 नवंबर । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रजक हुसैन है। वह उत्तर दिनाजपुर जिले का निवासी है।
बताया जा रहा है कि बीती रात रजक अपनी बाइक से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के लिए सिलीगुड़ी के एसएफ रोड़ संलग्न मिलनपल्ली पहुंचा था। जिसकी गुप्त सूचना एसओजी को लग गई। सूचना पाकर एसओजी ने सिलीगुड़ी थाने के साथ संयुक्त अभियान चलाकर रजक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। रजक हुसैन की बाइक की डिक्की से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने रजक हुसैन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।