दिल्ली: मच्छर भगाने वाली क्वाइल से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

दिल्ली: मच्छर भगाने वाली क्वाइल से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 31 मार्च । राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में मच्छर भगाने वाली क्वायल के धुएं से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मच्छर भगाने की कॉइल से इनके कमरे में आग लग गई थी। इसके चलते चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इस आग में झुलसकर दम तोड़ दिया। यह घटना गुरुवार रात की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने सभी छह शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि, बीती देर रात दमकल विभाग को सूचना मिली थी कि मजार वाला रोड शास्त्री पार्क स्थित एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस के साथ मिलकर दमकलकर्मियों ने नौ लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन लोगों का उपचार चल रहा है।