नई दिल्ली, 29 मार्च । दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली रोड डिवीजन के अंतर्गत आने वाले दो महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए बुधवार को 39.16 करोड़ रूपये के परियोजना को मंजूरी दी। इसके तहत महरौली-महिपालपुर रोड पर अंधेरिया मोड से एनएच-48 व बाहरी रिंग रोड पर शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से बुराड़ी फ्लाईओवर तक की सड़क को नया स्वरुप मिलेगा।
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के विजन के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है।
उन्होंने बताया दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विजन के तहत हम राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे है ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए।
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल
फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा, मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा, सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली और रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी।