बापरोला पार्क में एक सख्स की हत्या

नई दिल्ली, 18 नवंबर । बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में शनिवार सुबह एक शख्स की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिगू साह के रूप में हुई है। वह बापरोला वार्ड के प्रधान एनक्लेव का रहने वाला था। सुबह-सुबह उसका शव यहां के पार्क में मिला है। सिर पर किसी चीज से वार करके हत्या की गई है।

पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भिजवा दिया गया है।

पुलिस ने मृतक के भाई को पूछताछ के लिए मौके पर बुलाया, ताकि पता चल सके कि बिगू साह की कोई आपसी दुश्मनी, पैसे के लेनदेन को लेकर या और कोई मामला तो नहीं था।