अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'हाउसफुल-5'

अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'हाउसफुल-5'

लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय कुमार के लिए अगस्त का महीना लकी रहा। अक्षय की फिल्म ओह माय गॉड-2 सेंसर की पकड़ में आ गई और फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला। फिर भी दर्शक बॉक्स ऑफिस पर उमड़े और फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स दिया। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म कर दिया। अब अक्षय के फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अक्षय वेलकम-3 में नजर आएंगे, लेकिन एक और फ्रेंचाइजी जिसकी इस समय काफी चर्चा हो रही है वह है हाउसफुल। इस सीरीज का पांचवां भाग यानी हाउसफुल-5 जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार दोनों के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। अक्षय ने रजनीकांत की 2.0 में काम किया था, लेकिन उसमें अक्षय सपोर्टिंग रोल में थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की हाउसफुल-5 का बजट 375 करोड़ होगा। इसके साथ ही हाउसफुल भारतीय फिल्म फ्रेंचाइजियों में एकमात्र फ्रेंचाइजी है, जो 5 भागों में बनेगी। फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अभिनय करने की उम्मीद है, लेकिन जल्द ही अन्य कलाकारों के नाम भी सामने आ जायेंगे।

जून महीने में ही अक्षय कुमार ने इस पांचवें एपिसोड के बारे में ट्वीट किया था। इस फिल्म का निर्देशन तरूण मनसुखानी करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2023 के अंत तक शुरू होने की संभावना है। साजिद के अलावा अक्षय कुमार आवारा पागल दीवाना और हेरा फेरी-3 और वेलकम-3 पर भी काम कर रहे हैं।