बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'कुली' का दबदबा कायम

बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'कुली' का दबदबा कायम

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली का मुकाबला 14 अगस्त को रिलीज हुई वॉर 2 से हुआ। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ा टकराव देखने को मिला। हालांकि, कमाई के लिहाज से कुली ने वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे हफ्ते में भी यह फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार कुली ने रिलीज़ के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 256.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। केवल भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज़ में भी यह फिल्म जोरदार प्रदर्शन कर रही है। दुनियाभर में कुली का कलेक्शन अब तक 470 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका है। इस फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है।

कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो कैथी, विक्रम और मास्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं। इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इसके अलावा आमिर खान और पूजा हेगड़े ने भी कैमियो कर सरप्राइज फैक्टर जोड़ा है। खास बात यह है कि कुली का डिजिटल प्रीमियर जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने वाला है, हालांकि इसकी स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान अभी बाकी है।