मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में, नल्हड़ के शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में, नल्हड़ के शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दो दिवसीय नूंह दौरे के दौरान शनिवार को नल्हड़ के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। करीब 80 दिन बाद नूंह पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेशवासियों की खुशहाली व शांति के लिए प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा की घटना हुई थी। इस हिंसा के दौरान नल्हड़ का शिव मंदिर केंद्र बना हुआ था। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। नूंह में अब हालात सामान्य हो चुके हैं। हिंसा के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पहली बार नूंह पहुंचे। उन्होंने मंदिर संचालकों से बातचीत भी की।