चंडीगढ़, 21 अक्टूबर । यौन उत्पीड़न के मामले में जांच का सामना कर रहे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ की अदालत में आवेदन करके निजी पेशी से छूट मांगी है। संदीप सिंह ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज भी मुहैया करवाने की मांग की है।
महिला कोच के आरोपों के बाद संदीप सिंह के खिलाफ पिछले साल 31 दिसंबर को चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस चालान पेश कर चुकी है। अदालत ने आरोप तय करने के लिए इस केस की सुनवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को इस केस की सुनवाई के दौरान महिला कोच की तरफ से वकील दीपांशु बंसल तथा समीर सेठी कोर्ट में पेश हुए। संदीप सिंह ने कोर्ट में आवेदन करते हुए कहा है कि उसे निजी पेशी से छूट दी जाए। संदीप सिंह के इस आवेदन पर पीड़िता की तरफ से अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया गया है। अदालत ने दूसरे पक्ष को जल्द से जल्द जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। उसके बाद अदालत इस मामले में कोई फैसला करेगा।
आरोपित संदीप सिंह ने अदालत के सामने सीआरपीसी की धारा-157 के तहत मामले से जुड़े सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए अप्लाई किया है। अदालत ने पुलिस को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया है। आरोपित को यह दस्तावेज मिलने के बाद वह अपना पक्ष अदालत में रखेगा। अब संदीप सिंह केस की अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी।