पलवल, 13 सितंबर । इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ब्राह्मण धर्मशाला में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। नूंह दंगों के लिए सीएम को दोषी ठहराते हुए मोनू मानेसर की गिरफ्तारी आठ महीने पहले हो जानी चाहिए थी। गिरफ्तारी में देरी करके प्रदेश की जनता को दंगे में झोंक दिया।
इस अवसर पर उन्होंने 25 सितंबर को कैथल में होने वाली जननायक चौधरी देवीलाल के 110 वें जन्म दिवस पर होने वाले सम्मान सम्मान दिवस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा की 25 को आयोजित देवीलाल जयंती के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि परिवर्तन पद यात्रा के माध्यम से पूरा हरियाणा मापने का काम किया है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने देखा पूरा हरियाणा इस सरकार से दुखी है और परिवर्तन के रूप में इनेलो की तरफ उम्मीद लगाए बैठा है। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता का जोश भी बता रहा है कि पलवल की तीनों विधानसभा की सीट इनेलो जीतेगी।
अभय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को कैथल में आयोजित होने वाली चौ. देवीलाल की जयंती में इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे। इसकी शुरुआत ओमप्रकाश चौटाला ने एक साल पहले ही कर दी थी। नूंह दंगे के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी 8 महीने पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन प्रदेश का माहौल किस तरह खराब हो इसी वजह सरकार ने उसे 8 महीने तक छूट दे रखी थी। अभय सिंह चौटाला ने कहा की नूंह में हुई हिंसा के लिए सरक़ार जिम्मेदार हैं, अन्यथा इससे पहले इस तरह से कभी हमारा भाईचारा खराब नहीं हुआ। लेकिन साजिशन सरकार के लोगों ने प्रदेश को आग में झोंकने का काम किया है।
उन्होंने कहा जब इस बारे प्रदेश के गृहमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता मुख्यमंत्री से पूछो वहीँ उनके ही साथ सरकार में सहयोगी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बयान देता है की मुझे इस शाजिश का पहले से ही पता था, जिससे साफ़ जाहिर है की इस सबके लिए भाजपा जजपा की सरकार जिम्मेवार है।