नैनीताल, 21 अक्टूबर । अंबाला हरियाणा के महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित नॉर्थ जोन बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में डीएसबी परिसर नैनीताल की दो छात्राओं ऋतिका जोशी व आस्था का चयन हुआ है।
ऋतिका व आस्था दोनों डीएसबी परिसर की बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं हैं। परिसर निदेशक प्रो. नेता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट प्रो. ललित तिवारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डॉ. संतोष कुमार सुनील कुमार, अनिता रावत व लाल सिंह बिष्ट आदि ने उनके चयन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुये उन्हें प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें दी हैं।