सिक्किम में कोरोना के 23 नए मरीज, संक्रमण दर 13.9 प्रतिशत

गंगटोक, 06 अप्रैल । सिक्किम में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्यभर में 165 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 23 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमितों में पाकिम के 19, नामची के 2, गंगटोक और गेजिंग के एक-एक शामिल हैं। दो संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य की दैनिक संक्रमण दर 13.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 44,390 हो गई है, जबकि अब तक 43,064 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 500 लोगों की मौत हो चुकी है।