कोलकाता, 11 सितंबर । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में डेंगू का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कुल 1300 से अधिक लोक संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सोमवार से इस रविवार तक 1305 लोग संक्रमित हुए हैं। ये सारे लोग कोलकाता और उत्तर 24 परगना के रहने वाले हैं। इसकी वजह से अकेले कोलकाता में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हजार से अधिक हो गई है जबकि पूरे राज्य में 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। डेंगू से मरने वालों की संख्या दो दर्जन के करीब पहुंच चुकी है। अकेले बिधाननगर इलाके में 1091 लोक संक्रमित हैं। दक्षिणी दमदम नगर पालिका इलाके में 520 लोग संक्रमित हैं जबकि ग्रामीण इलाके में सबसे अधिक लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। वनगांव में 463 और हाबरा दो नंबर ब्लॉक में संक्रमितों की संख्या 300 है। राजारहाट में 200 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह संख्या इस हफ्ते और अधिक बढ़ने की संभावना है क्योंकि लगातार बारिश की वजह से जल जमाव और बढ़ गया है।