सोलन, 11 अक्टूबर । जिले के अंतर्गत नालागढ़ में बुधवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी , जिसमें चालक सहित एक बच्ची की मौत हो गई ।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके से दिनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । ट्रक चालक मौके से फरार बताया गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी बताई गई है ।
सुबह के समय भुड बेरियर चौंक पर नालागढ़ की तरफ जा रहे एक मोटर साईकल नम्बर पीबी12ए सी 3457 को ट्रक नम्बर एच पी12जी 8289 ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से आते हुए टक्कर मार दी । मोटर साईकल पर एक व्यक्ति व एक बच्ची सवार थी । टक्कर लगने के कारण दोनों मोटर साईकिल सवार की मौका पर ही मृत्यु हो गई ।
एस एस पी बद्दी ने बताया कि मोटर साईकल चालक की पहचान श्याम लाल तथा साथ बैठी बच्ची का नाम नन्दनी पुत्री श्याम लाल निवासी मियांपुर नालागढ़ के रूप में हुई है । ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में भा0द0स0 की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर हादसे में कारणों की जांच जारी है ।