कुल्लू, 10 नवंबर । जन जातीय जिला लाहौल स्पीति में शुक्रवार सुबह सवेरे जमकर बर्फबारी हुई है। घाटी में हुई ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वही प्रदेश के निचले इलाकों बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना व कांगड़ा में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है।
लाहौल घाटी में घने बादल छाए हुए थे जिसके चलते सुबह बर्फ गिरना शुरू हो गई। लंबे समय तक बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रहा और पहाड़ों ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली। घाटी सहित ऊंची पहाड़ियों में जहां बर्फबारी हुई वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। रोहतांग टनल के आसपास भी जमकर बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के कारण दारचा से सरचू ओर कोकसर से रोहतांग टॉप सड़क मार्ग बाधित हो गया है। ग्रांफू से छतडू सड़क मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद है।
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि सरचु में जो मौसमी पुलिस चौकी स्थापित की गई थी उसे हटा कर दारचा में स्थापित किया गया है। यात्रियों से आग्रह है कि दारचा से आगे ध्यान पूर्वक यात्रा करें। उन्होंने कहा अनावश्यक यात्रा करने से भी बचें।
प्रदेश के निचले क्षेत्र में हो रही बारिश रवि की फसल के लिए उपयुक्त है। निचले के क्षेत्र में इन दिनों रवि की फसल की बुआई चली हुई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दो दिनों तक बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है