हत्या के आरोपी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

कुल्लू, 16 नवंबर । सैंज घाटी के दूर दराज गांव में हुई हत्या के आरोपी की जहां पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, वहीं हत्यारोपी ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली।

घटना का पता वीरवार को इस दौरान चला जब शाकटी गांव स्थित घराट के समीप पेड़ के साथ एक व्यक्ति लटका हुआ देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई ओर सभी तथ्यों को जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राम बहादुर (53) निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक राम बहादुर पर प्रेम सिंह (53) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव धारा सेरगा बडीजन तहसील निरमंड जिला कुल्लू की हत्या का आरोप लगा था। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।