ड़क हादसे में राहगीर की मौत

ड़क हादसे में राहगीर की मौत

कुल्लू, 15 सितंबर । जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

दर्दनाक सड़क हादसा वीरवार देर शाम केलांग के समीप स्टिंगरी में हुआ जब किसी अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौका से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।