नाइजीरिया में बम विस्फोट, 54 लोग मारे गए

नाइजीरिया में बम विस्फोट, 54 लोग मारे गए

एबूजा (नाइजीरिया), 26 जनवरी । नाइजीरिया में बुधवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में 54 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में अधिकतर चरवाहे हैं। इस विस्फोट की चपेट में और भी लोग आए हैं। किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह विस्फोट नसरवा और बेन्यू राज्य की सीमा पर स्थित गांव रुकुबी में हुआ है। यह क्षेत्र जातीय और धार्मिक तनाव के लिए कुख्यात है। नाइजीरिया के मियाती अल्लाह कैटल ब्रीडर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता तसीउ सुलेमान ने कहा कि मरने वालों में चरवाहों का समूह शामिल है। 54 चरवाहे मवेशियों को बेन्यू से नसरवा ले जा रहे थे। तभी उन्हें निशाना बनाया गया। घायलों की संख्या अनगिनत है। हालांकि नसरवा के गवर्नर अब्दुल्लाही सुले ने हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की, लेकिन माना कि बम विस्फोट में बहुत से लोग हताहत हुए हैं।