चीन ने इस्लामाबाद में अपने वाणिज्य दूतावास कार्यालय को अस्थायी रूप से बंद किया

चीन ने इस्लामाबाद में अपने वाणिज्य दूतावास कार्यालय को अस्थायी रूप से बंद किया

इस्लामाबाद, 15 फरवरी । चीन ने यहां स्थिति अपने दूतावास के वाणिज्य खंड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले चीन ने पाकिस्तान में खराब होती सुरक्षा स्थिति के कारण अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। चीन ने वाणिज्य खंड को बंद करने की वजह तकनीकी समस्या बताई है।

चीन दूतावास ने अपनी वेबसाइट में यह घोषणा की है। मगर इसमें तकनीकी समस्या की प्रकृति और इस खंड के बंद रहने की समय सीमा नहीं दी गई है। वेबसाइट के मुताबिक तकनीकी मुद्दों के कारण चीन के दूतावास का वाणिज्य खंड 13 फरवरी, 2023 से आगामी सूचना तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा।