बर्लिन, 19 जून । चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग अपनी पांच दिवसीय विदेश के पहले चरण में रविवार रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए। वह जर्मनी में आयोजित सातवें चीन-जर्मनी सरकारी परामर्श में भाग लेंगे। यहां के बाद वह फ्रांस जाएंगे। ली वहां नव वैश्विक वित्त पोषण अनुबंध शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
ली छ्यांग ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जर्मनी उनकी पहली विदेश यात्रा का पहला पड़ाव है। यह मैत्री और सहयोग की यात्रा है। चीन के विदेशी मामलों के विशेषज्ञों का दावा है कि चीन दो यूरोपीय देशों जर्मनी और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय संबंधों रणनीतिक संबंधों को बहुत महत्व देता है।