पाकिस्तान में कोयला खदान के परिसीमन पर संघर्ष, 16 की मौत

पाकिस्तान में कोयला खदान के परिसीमन पर संघर्ष, 16 की मौत

इस्लामाबाद, 16 मई । पाकिस्तान के अशांत प्रांत पेशावर में एक कोयला खदान के परिसीमन के दौरान जनजातियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक यह वारदात पेशावर से करीब 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कोहाट जिले के दर्रा आदम खेक इलाके में सोमवार को हुई।

घायलों की असल संख्या का फौरी तौर पर पता नहीं चल सका है। इतना जरूर है कि दो पक्षों की गोलीबारी में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। घायलों को पेशावर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दर्रा आदम खेल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।