वेलिंग्टन के चारमंजिला लॉज में आग, 10 की मौत, 52 लोग फंसे

वेलिंग्टन के चारमंजिला लॉज में आग, 10 की मौत, 52 लोग फंसे

वेलिंग्टन, 16 मई । न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन स्थित एक चारमंजिला लॉज में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

वेलिंग्टन फायर ऐंड इमरजेंसी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर निक पायट ने कहा कि लॉज में 52 लोग फंसे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आग की लपटों से घिरा वेलिंग्टन स्थित लोफर्स लॉज लोगों के रहने के लिए एक सस्ती जगह है। इसमें कुल 92 कमरे हैं।