नई दिल्ली, 6 फरवरी । भारत और कनाडा के विदेश मंत्रियों ने सोमवार को द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली वर्तमान में दो दिवसीय भारत यात्रा पर है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपनी समकक्ष मेलानी जोली के साथ व्यापार, निवेश, गतिशीलता, शिक्षा और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारे सहयोग के विस्तार के लिए लोगों से लोगों के संबंधों की केंद्रीयता को स्वीकार किया।
जयशंकर ने कहा कि वार्ता के दौरान वैश्विक स्थिति, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत और यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति का स्वागत किया। भारत की जी20 प्रेसीडेंसी के लिए कनाडा के समर्थन की सराहना की।
इससे पहले विदेश मंत्री जौली ने दिल्ली में कनाडा के कारोबारियों के साथ बैठक की।