मिलान, 14 जून । इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का अंतिम संस्कार गोथिक युग के डुओमो कैथेड्रल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर यहां लाया गया है।
बर्लुस्कोनी के सम्मान में डुओमो के बाहर और अंदर हजारों लोग इकट्ठा हो गए। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से लदे गाड़ी से यहां लाया गया, इस दौरान उनके समर्थकों की आंखे नम थीं।
इटली के अधिकतर लोग बर्लुस्कोनी को मीडिया मुगल, फुटबॉल उद्यमी और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर जानते हैं। वह हाल के दशकों में इटली की सबसे प्रभावशील व्यक्तित्व रहे हैं। मगर लोग इस बात पर बुरी तरह से बंटे हुए हैं कि उनका प्रभाव बेहतर था या खराब। लोगों के बीच उनको राजकीय सम्मान देने को लेकर बहस जारी है।
बर्लुस्कोनी का सोमवार को मिलान के एक अस्पताल में निधन हो गया था। 86 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। उनके परिवार ने मंगलवार को मिलान के पास बर्लुस्कोनी के बंगले में एक निजी शोक सभा का आयोजन किया था।
बर्लुस्कोनी का जन्म 29 सितंबर 1936 को मिलान में एक मध्यमवर्गीय बैंकर पिता के यहां हुआ था। उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 25 साल की उम्र में एक निर्माण कंपनी शुरू की और मिलान के बाहरी इलाके में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कई अपार्टमेंट का निर्माण कराया था।