पाकिस्तानी अखबारों सेः मुशर्रफ का निधन और कश्मीर एकजुटता दिवस सुर्खियों में छाया

पाकिस्तानी अखबारों सेः मुशर्रफ का निधन और कश्मीर एकजुटता दिवस सुर्खियों में छाया

- सेनाध्यक्ष आसिम के ब्रिटेन दौरे और इरान में हिजाब पर नई सजा को भी दिया महत्व

नई दिल्ली, 06 फरवरी । पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित विभिन्न अखबारों ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन, पीएम शहबाज का आईएमएफ पर बयान और कश्मीर एकजुटता दिवस जैसी खबरों को लीड समाचार के तौर पर प्रकाशित किया है।

लगभग सभी अखबारों ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन होने की खबर को प्रमुखता दी है। अखबारों ने लिखा है कि उनके पार्थिव शरीर को दुबई से पाकिस्तान लाकर दफन किया जाएगा। लंबे समय से बीमार होने के बाद उन्होंने यूएई के अमेरिकन अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस बयान को भी प्रमुखता दी है, जिसमें उन्होंने देश की आर्थिक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि आईएमएफ एक-एक धेले का हिसाब देख रहा है। अजीब बात यह है कि इस आर्थिक बदहाली में भी उन्होंने कश्मीरियों को आजादी दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि 7 दशकों से कश्मीर में भारतीय हिंसा जारी है और पाकिस्तान इसे दुनिया के सामने उजागर करता रहेगा। यह बातें उन्होंने कश्मीर एकजुटता दिवस पर पाक अधिकृत कश्मीर की असेंबली को संबोधित करते हुए कहीं।

अखबारों में कश्मीरियों से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान सहित दुनियाभर के कई शहरों में एकता दिवस मनाए जाने की ख़बरें छपी हैं। इस दौरान जगह-जगह धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मस्जिदों में कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए दुआएं की गईं। मानव जंजीर बनाकर एकता का प्रदर्शन किया गया।

अखबारों ने क्वेटा में बम विस्फोट की खबर देते हुए बताया है कि इसमें 5 लोग घायल हुए हैं। पूरे इलाके को घेरे में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अखबारों ने आईएमएफ के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी बातचीत आज से शुरू होने की खबरें भी दी है।

अखबारों ने आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के ब्रिटेन दौरे की खबरें दी हैं। अखबारों ने पीटीआई के जरिए सरकार पर चुनाव का दबाव बनाने के लिए जेल भरो आंदोलन शुरू करने की धमकी दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पहले सऊदी अरब और अब संयुक्त अरब अमीरात का अफगानिस्तान में दूतावास बंद होने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने ईरान में हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं पर नई सजा का ऐलान किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने भोपाल में एक 16 वर्षीय लड़के के 58 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किए जाने की खबर छापी है। इस लड़के पर पहले मोबाइल चोरी करने का भी आरोप लगाया गया था।

अखबारों ने भारत की जेल में बंद हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता यासीन मलिक की पत्नी मशाल मलिक की अंतरराष्ट्रीय अदालत से की गई अपील को भी जगह दी है। मशाल ने भारत से कश्मीरियों के नरसंहार पर जवाब तलब करने की अपील की है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित हुई हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने भारत के पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उस बयान को छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार का मौलाना आजाद फेलोशिप स्कीम बंद करने का फैसला अल्पसंख्यकों की साथ दुश्मनी को उजागर करता है। उनका कहना है कि मोदी सरकार अल्पसंख्यक छात्रों की जिंदगी को मुश्किल बनाकर अपने फैसलों पर गर्व कर रही है।