- सीनेट में मिनी बजट की मंजूरी और शहबाज का तुर्किये दौरा भी सुर्खियों में रहा
नई दिल्ली, 17 फरवरी । पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पूर्व लाहौर हाई कोर्ट के जरिए प्रधानमंत्री इमरान खान की अंतरिम जमानत याचिका खारिज किए जाने को प्रमुखता दी है। बार-बार मोहलत दिए जाने के बाद अदालत में हाजिर नहीं होने की वजह से उनकी याचिका को रद्द कर दिया गया है। अदालत का कहना है कि सुरक्षा जमानत के लिए आरोपित का अदालत में हाजिर होना जरूरी है, इसलिए आवेदन खारिज करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है। वकालतनामे और हलफनामे में दस्तखत में भी कमियां है।
अखबारों ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 2 सदस्यीय बेंच द्वारा स्वतः संज्ञान के लिए मामले को चीफ जस्टिस को भेजने की खबर को भी महत्व दिया है। बेंच ने कहा है कि इलेक्शन कमीशन का कहना है कि गवर्नर ने चुनाव की तारीख देने से मना कर दिया है। संविधान और कानून की रक्षा करना अदालत का दायित्व है।
अखबारों ने सत्ताधारी गठबंधन के जरिए उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि उन्होंने उम्मीदवारों को अपने नामांकन वापस लेने का आदेश दिया है। अखबारों ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि गलत प्रोपगंडे हमारे संबंधों में रुकावट नहीं बन सकते। पाकिस्तान के लिए मौजूदा खतरा हमारे लिए भी खतरा है। शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक और संवैधानिक सिद्धांतों का समर्थन कर रहे हैं। खुशहाल पाकिस्तान हमारे हित में है।
अखबारों ने जाफराबाद एक्सप्रेस में बम धमाका होने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें एक महिला की मौत हुई है, जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं। धमाका बोगी नंबर 4 के बाथरूम के बाहर हुआ है। अखबारों ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच युद्ध अभ्यास संपन्न होने की खबरें दी है। इस दौरान सर्च ऑपरेशन, विस्फोटक से भरी गाड़ियों से निपटने और आत्मघाती हमलावरों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई का आदान-प्रदान किया गया।
अखबारों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के तुर्किये दौरे की खबर देते हुए बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान से मुलाकात कर विनाशकारी भूकंप पर सहानुभूति व्यक्त की है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल बाजवा के खिलाफ राष्ट्रपति आरिफ अलवी को पत्र लिख कर जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जनरल बाजवा ने यह माना है कि हम इमरान खान को देश के लिए खतरा समझते थे। उन्हें एक निर्वाचित प्रधानमंत्री से संबंधित फैसला करने का हक किसने दिया।
अखबारों ने सीनेट कमेटी में मिनी बजट मंजूर होने की खबर देते हुए बताया कि विपक्ष ने इसका विरोध किया है। अखबारों ने शिवरात्रि के अवसर पर कटासराज मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए भारत से 58 हिंदू यात्रियों के वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचने की खबरें दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों की कार्रवाई में एक कश्मीरी नौजवान के जिला कुपवाड़ा में मारे जाने की खबर छापी है। इसके अलावा अखबार ने जम्मू में प्रदर्शन करने वाले 50 सरकारी कर्मचारी कश्मीरी पंडितों को हिरासत में लिए जाने की खबर भी दी है। एलओसी के करीब बारूदी सुरंग में धमाका होने की भी खबर है। अखबार ने महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी को पासपोर्ट जारी नहीं किए जाने की खबरें भी दी हैं।