नई दिल्ली, 18 जनवरी । विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से मालदीव और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। वो अपनी यात्रा के दौरान दोनों पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय केअनुसार, जयशंकर पहले चरण में मालदीव पहुंचेंगे। मालदीव में वो द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। यात्रा के अगले चरण में गुरुवार को श्रीलंका पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति का सामना कर रहा है। कर्ज पुनर्गठन को लेकर वह भारत से सहयोग को लेकर आशान्वित है। विदेश मंत्री जयशंकर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्द्धने से मुलाकात करेंगे।